बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आगामी फिल्म इंडियाज मोस्ट वान्टेड के प्रमोशन में लगे हुए हैं और फिल्म 24 मई को रिलीज की जाएगी. वहीं इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज भी बना हुआ है. वहीं फिल्म में अर्जुन कपूर एक ऐसे ऑफिसर के किरदार में हैं जो कुख्यात आतंकी को पकड़ने के लिए बनी टीम को लीड करते हैं. इसके साथ ही फिल्म में कोई भी फीमेल एक्ट्रेस नहीं है. लेकिन ऐसा क्यों ? आइए जानिए इसके बारे में... आपको बता दें कि हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्जुन कपूर से फिल्म में फीमेल एक्टर की अनुपस्थिति को लेकर सवाल पूछा गया था, तो इस पर अर्जुन ने लिखा, "हम सभी जानते हैं कि फिल्म की स्टोरीलाइन रियल लाइफ से इंस्पायर हैं और जब फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने इसके बारे में रिसर्च की तो पता चला है कि मिशन के दौरान कोई भी फीमेल इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर नहीं थी. यही वजह है कि फिल्म कोई भी फीमेल एक्ट्रेस आपको देखने को नहीं मिलेंगी. क्या रहेगी फिल्म की कहानी? कहानी यह है कि आतंकी हमलों के बाद अर्जुन कपूर अपने 4 साथियों के साथ भारत के ओसामा को पकड़ने का फैसला लेते हैं और वो भी बिना हथियारों और सपोर्ट-फंड के. वहीं इस काम के लिए उन्हें IB से मदद नहीं मिलती है और वहीं अर्जुन और उनकी टीम आतंकी के सरगना की तलाश में सर्च ऑपरेशन होता है. VIDEO : वोट डालने से पहले धड़ाम से गिरी किरण खेर, यूर्स बोले-BJP तो रिजल्ट से पहले ही...' कांग्रस के दिग्गज नेता ने डाली बेटे की फोटो, यह अभिनता बोला- इसे हीरो बना दो दे दे प्यार दे : 4 दिन में 46 करोड़, खूब प्यार बटोर रही अजय-तब्बू की फिल्म VIDEO : 17 लाख व्यू के पार हुआ वीडियो, दो लड़कियों ने तेवर के साथ मारी आँख