अर्जुन का पेड़ आयुर्वेद में काफी ज्यादा प्रयोग होता है.अर्जुन के पेड़ के हिस्सों से आप नीचे दी हुई इन बीमारियों को दूर कर सकते हैं.अर्जुन के पेड़, फल, पत्तियों और जड़ों को कई बीमारियों को दूर करने के लिये प्रयोग करते हैं.इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. आइये जानते है अर्जुन के पेड़ के फायदों के बारे में - 1- अर्जुन के छाल के पावडर में थोड़ा सा शहद लगाएं और हफ्ते भर तक चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा बिल्कुल साफ नजर आती है. 2-1 चम्मच अर्जुन के छाल के पावडर को 1 गिलास टमाटर के जूस में डालें और पी लें. इससे यदि दिल की धड़कने तेज हैं, तो वो नॉर्मल हो जाएंगी. 3-सुबह अर्जुनकी छाल क काढ़ा बनाकर पीने से रक्तपित्त दूर हो जाता है. 4-यदि हड्डी टूट जाए तो, 1 कप दूध में 1 चम्मच अर्जुन के छाल का पावडर मिला कर दिन में तीन बार पियें. इससे हड्डियों में ताकत आती है और जल्द ही हड्डी जुड़ जाती है. आप चाहें तो छाल के पावडर को घी के साथ मिक्स कर के जहां हड्डी टूटी हैं, वहां पर लगा कर बैंडेज बांध सकते हैं. जाने स्वाइन फ्लू के लक्षण और बचाव के बारे मे