मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में अर्जुन ने लगातार दूसरी बार हासिल की जीत

इंडिया के चौंथे नंबर के खिलाड़ी 18 साल के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को  मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में शीर्ष वरीयता भी दी जा चुकी है और उन्होने शुरुआती दो राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत भी करने में कामयाब हो गए है। अर्जुन नें पहले राउंड में मेजबान स्पेन के लुईस पाबलों और दूसरे राउंड में इज़राइल की  अलीनसब मोबिना को मात दे दी है। 

वैसे 1 मई को होने वाली आगामी शतरंज ओलंपियाड के लिए इंडियन टीम के चयन के ठीक पहले अधिकतर इंडियन खिलाड़ी अपनी विश्व रैंकिंग को सुधारने का काम करना है। अर्जुन के अलावा इस प्रतियोगिता में निहाल सरीन , डी गुकेश ,अधिबन भास्करन ,रौनक साधवानी ,एसपी सेथुरमन ,आर्यन चोपड़ा नें भी अपने पहले दोनों मुकाबलों की जीतकर अच्छी शुरुआत कर चुके है। 

बता दें कि प्रतियोगिता में 25 देशो के 137 खिलाड़ी हिस्सा लेने लगे है। कुल 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में 24 अप्रैल को आखिरी मुक़ाबला खेला जाने वाला है।

सर्बिया ओपन में पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने की धमाकेदार वापसी

Video: नो-बॉल सुनते ही गुस्से से झल्लाए पंत, बल्लेबाजों को बुलाया वापस

'ये सही नहीं था', नो-बॉल विवाद पर आग बबूला हुए ऋषभ पंत

Related News