KK के देहांत से सदमे में है अरमान मालिक, ट्वीट कर कही ये बात

बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गायक केके (KK Passes Away) ने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया है. उनका निधन कोलकाता (Kolkata) में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ. उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) पड़ने के बाद कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती करवाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें रात 10:30 बजे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कोलकाता के नररुल में ऑडिटोरियम में परफॉर्मेंस (Live Performance) दे रहे थे. जिसके उपरांत सीढ़ियों पर उन्हें हार्ट अटैक आया.

सदमे में अरमान मलिक: गायक के निधन पर दुख जताते हुए अरमान मलिक ने ट्वीट किया, 'बेहद दुखद। हम सभी के लिए एक और चौंकाने वाली क्षति। विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे केके सर नहीं रहे... क्या हो रहा है। मैं इसे और नहीं ले सकता।'

 

नील नितिन मुकेश ने केके को किया याद: अभिनेता ने लिखा, 'बेहद परेशान करने और चौंकाने वाली खबर, हमारी पीढ़ी के बेहतरीन गायकों में से एक, सभी के प्रिय, केके की हमारे बीच नहीं रहे। उनके गीतों ने उन्हें अमर बना दिया है। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। हमारी फिल्म न्यूयॉर्क का उनका गाना है 'जूनून' आज भी लाखों प्यार और सपनों की उम्मीद लेकर आता है।'

 

विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुख: निर्देशक ने लिखा, 'केके के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने मेरी पहली फिल्म का पहला गाना गाया था। तब से एक महान मित्र। इतनी जल्दी क्यों, केके, क्यों? लेकिन आप अपने पीछे प्लेलिस्ट का खजाना छोड़ गए हैं। बहुत मुश्किल रात। शांति। केके जैसे कलाकार कभी नहीं मरते।'

 

क्या सलमान की मूवी में काम नहीं करना चाहते शाहरुख़ या है कुछ और वजह

क्या बच्चन पांडे फ्लॉप होने की वजह से संजय और सोनू के साथ प्रमोशन नहीं करना चाहते अक्षय

फैंस का मजा दोगुना करने आ रहे है आयुष्मान, जल्द ही रिलीज होगी 'ड्रीम गर्ल 2'

Related News