स्वीडिश खिलाड़ी और यूरोपियन चैंपियन आर्मंड डुप्लांटिस ने पोल वॉल्ट में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं बीते शनिवार यानी 15 फरवरी 2020 को ग्लासगो में चल रहे विश्व एथलेटिक्स इंडोर ग्रैंड प्री में 20 वर्षीय डुप्लांटिस ने 6.18 मीटर की छलांग लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. जानकारी के मुताबिक गत वर्ष में दोहा विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आर्मंड ने कुछ हफ्ते पहले ही फ्रांस के ओलंपिक चैंपियन रेनॉड लैविलीने का फरवरी 2014 में बनाया गया 6.16 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब आर्मंड ने इस बार अपना ही एक हफ्ते पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया. आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अमेरिका में जन्में आर्मंड ने अपनी मां के पैतृक देश स्वीडन का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया. उनके पिता और कोच ग्रेग भी पोल वाल्टर हैं जबकि मां हेलेना हेप्टेथालान और वालीबॉल खिलाड़ी रही हैं. Women T20 World Cup: इस दिन से शुरू होगा विश्व कप, जानिए भारत का पूरा शेड्यूल इंग्लैंड ने जीता दूसरा T-20, आखिरी गेंद में समाप्त हुआ मैच पांचवी बेटी की पिता बने शाहीद अफरीदी, अपनी आत्मकथा में 'बेटियों' के लिए कह चुके हैं ये बात