मोसुल में आईएस का खात्मा शुरू

बगदाद : इराक की सेना ने मोसुल से आतंकी संगठन आईएस का खात्मा करना शुरू कर दिया है। सेना ने न केवल आतंकियों को निशाना बनाया है वहीं कई आतंकियों को मौत की नींद भी सुला दिया है। गौरतलब है कि इराकी सेना के साथ अमेरिकी सैनिक भी है।

इराक के शहर मोसुल को आईएस से मुक्त कराने की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी की थी। बताया गया है कि आतंकी संगठन आईएस के लड़ाके अब इराकी सेना के निशाने पर आने लगे है। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी ने यह घोषणा की है कि हमने आईएस का अंतिम गढ़ मोसुल को आजाद कराने की शुरूआत कर दी है।

बताया जाता है कि इराकी सेना के हमले से आईएस के लड़ाके इधर उधर भागकर अपनी जान गंवा रहे है। इराकी प्रधानमंत्री ने बताया कि 50 हजार से अधिक इराकी सैनिक, आईएस से जंग कर रहे है और हमें इसमें सफलता भी मिलने लगी है। बताया गया है कि आतंकी संगठन आईएस ने मोसुल को अपनी राजधानी घोषित कर रखा था। जानकारी मिली है कि मोसुल में आईएस के पांच हजार से अधिक लड़ाके है और अब उनके होश उड़ने लगे है।

मोसुल को छुड़ाने के लिए इराकी सेना ने छेड़ी बड़ी जंग

Related News