नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से संविधान की धारा 370 हटाए जाने के बाद अब पीओके को भारत के अंतर्गत लाने के सवाल पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि यह फैसला सरकार का करना है, सेना हर कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है. दरअसल, जनरल बिपिन रावत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान का उत्तर दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि घाटी से धारा 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके को भारत में शामिल करना है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि, 'इस पर फैसला सरकार करेगी, जिस तरह के सरकार निर्देश देगी. उस तरह से अन्य संस्थाएं जो देश में हैं वो कार्रवाई करेंगे. सेना हमेशा हर कार्रवाई के लिए तैयार रहती है.' आर्मी चीफ रावत ने आगे कहा कि, 'हम चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रदेश में सुरक्षा और शांति बहाल करने के लिए सुरक्षाबल और शासन को एक अवसर दें. यह सूबा कई वर्षों से आतंक झेल रहा हैं. 1 मौका अब हमें भी दें, देखें औऱ समझें वो भी कि उनके लिए क्या अच्छा है.' आपको बता दें कि जितेंद्र सिंह ने कहा था कि 'हमारा अगला एजेंडा पीओके को पुनः हासिल कर जम्मू कश्मीर में शामिल करना है. ये केवल मैं या मेरा संगठन नहीं कह रहा बल्कि 1994 में नरसिंहाराव की सरकार के समय संसद में यह बिल पास किया गया था.' चंद्रयान-2: अब नासा ने भी शुरू किया विक्रम लैंडर से संपर्क का प्रयास, भेजा ये मैसेज पाक के गृह मंत्री ने खोली इमरान खान की पोल, कहा- पाकिस्तान सरकार के इशारे पर काम करते हैं आतंकी आज असम NRC के खिलाफ बिगुल फूकेंगी ममता बनर्जी, टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ निकालेंगी जुलुस