श्रीनगर : श्रीनगर में लगातार आतंकियों को ढेर कर रही भारतीय सेना ने शनिवार को एक वाहन पर शक के आधार पर गोली चला दी जिसमे दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. शुक्रवार को ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आतंकी घाटी में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में है जिसके चलते सेना को अलर्ट कर दिया गया था. वहीँ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना शहर के बाहरी इलाके शालटेंग क्षेत्र की है जहाँ सेना को आतंकियों की हरकत की जानकारी मिली थी. सेना ने वहां से गुजरने वाले एक वहां को रुकने का इशारा किया लेकिन जब वाहन नहीं रुका तो सैनिको ने गाड़ी पर गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में गाड़ी में सवार दोनों युवक घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीँ पुलिस का कहना है इस घटना में एक मामला दर्ज़ कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. घटना के सटीक और सही विवरण का पता लगाया जा रहा है. वहीँ दोनों युवकों की भी जांच की जा रही है कि वे किसी आतंकी गतिविधि में तो शामिल नहीं हैं. हंदवाड़ा में 2 घर जल कर हुए राख ठण्ड का कहर, कारगिल में पारा पंहुचा -18.5 डिग्री पाकिस्तान की फिर नापाक करतूत का सेना ने दिया जवाब