CDS ही नहीं देश के इन ‘हीरो’ ने भी गंवाई जान, किसी का होने वाला था प्रमोशन, तो कोई होने जा रहा था रिटायर

तमिलनाडु के कुन्नूर में बीते बुधवार को एक बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा (Helicopter Crash) हो गया। इस हादसे में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। केवल वही नहीं बल्कि उनके साथ इस हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आप सभी को बता दें कि इस समय सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत को पूरा देश याद कर रहा है, लेकिन हादसे में जान गंवाने वाले अन्य जवानों को हमे नहीं भूलना चाहिए (Army Helicopter Crash)। आप सभी को बता दें कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में जिन 13 लोगों का निधन हुआ, इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे।

ब्रिगेडियर एचएस लिद्दर- ब्रिगेडियर एचएस लिद्दर (Brigadier HS Lidder) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। ब्रिगेडियर लिद्दर जल्द ही जनरल रावत का स्टाफ छोड़कर एक डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में सेवाएं देने वाले थे। जी हाँ और उनके द्वारा लिखे गए अंतिम पत्रों में से एक CLAWS जर्नल में प्रकाशित हुआ था और उन्हें मेजर जनरल रैंक के पद पर प्रमोट किए जाने की मंजूरी मिल गई थी।

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lt Col Harjinder Singh) सीडीएस के एसओ के रूप में कार्यरत थे। वह सेना के एक ऐसे अफसर थे, जो हमेशा मुस्कुराते रहते थे।

हवलदार सतपाल राय- दार्जिलिंग के तकदाह के रहने वाले हवलदार सतपाल राय (Havildar Satpal Rai) सीडीएस के निजी सुरक्षा अधिकारी थे।

नायक गुरसेवक सिंह- नायक गुरसेवक सिंह (Naik Gursewak Singh) 9 पैरा स्पेशल फोर्स से थे। उन्होंने सीडीएस के प्रिंसिपल स्टाफ अफसर के रूप में कार्य किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह कुछ ही हफ्तों में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

नायक जितेंद्र कुमार- 3 पैरा एसएफ के नायक जितेंद्र कुमार (Naik Jitendra Kumar) जनरल रावत के पीएसओ थे। उनके निधन के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट किया और लिखा, 'मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलिकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें।'

लांस नायक बी साई तेजा- लांस नायक बी साई तेजा (Lance Naik B Sai Teja) ने सीडीएस के पीएसओ के रूप में काम किया है।

CDS बिपिन रावत के निधन से सदमे में देश, आज संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री

नेहा ने दिखाई विक्की-कैटरीना की शादी के वेडिंग वेन्यू की झलक!

आज शाही शादी करेंगे विक्की-कैटरीना, विकिपीडिया ने बताया पति-पत्नी

Related News