सेना हर तरह के ऑपरेशन के लिए तैयार हैः सेना प्रमुख

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह का कहना है कि देश किसी भी तरह के हमले से लड़ने के लिए तैयार है। सेना प्रमुख ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि सेना देश के सामने आने वाले हर खतरे से निपटने और देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। पठानकोट हमले के संबंध में जनरल ने कहा कि इस हमले से सीख ली गई है।

उन्होने कहा कि फिलहाल एनआईए मामले की जांच कर रही है और हम हर पहलू पर बारीकी से नजर रखेंगे। आतंकी हमले के बारे में वो बोले कि वेस्टर्न आर्मी पूरे ऑपरेशन की देखरेख कर रहे थे। ऑपरेशन में पूरी सेना, गरुड़ कमांडो, एनएसजी, इंटेलीजेस एजेंसी और पुलिस बल लगी हुई थी। उन्होने इस बात को भी माना कि सीमा पर बहुस्तरीय संसाधन बनाने की जरुरत है।

घुसपैठियों को सीमा पार करने से रोका जाना चाहिए। यदि चुकवश ऐसी कोई घटना हो भी जाती है तो उससे तुरंत निपटा जा सके। जब आर्मी चीफ से पूछा गया कि क्या सेना जैश और लश्कर के खिलाफ कवर्ट ऑपरेशन के लिए तैयार है। इस पर उन्होने कहा कि सेना हर तरह के ऑपरेशन के लिए तैयार है।

पठानकोट हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सवाल पर वो बोले कि जो सबूत पाकिस्तान के साथ साझा किए गए है, मैंने वो दवाइयां, उपकरण इत्यादि देखे है, जिन पर पाकिस्तान के निशान है। इन सबसे साफ है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। अब देखना है कि आगे पड़ोसी मुल्क क्या कार्रवाई करता है।

Related News