शादी में आता आर्मी का जवान, मुंह में दबाया रॉकेट और हो गई मौत

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ फौजी की मौत हो गई। वह छुट्टियों में घर आया हुआ था तथा रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था। फौजी की मौत उसकी की गलती की वजह से होने की बात सामने आई है। शादी कार्यक्रम में फौजी ने अपने मुंह में जलता हुआ पटाखा रखा, जिसमें हादसा होने से उसकी मौत हो गई। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

दरअसल, जम्मू कश्मीर में तैनात धार जिले का रहने वाला भारतीय सेना का जवान 35 वर्षीय निर्भय सिंह छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था। 24 अप्रैल को अमझेरा थाने के जलोख्या गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां शादी में पहुंचा था। शादी कार्यक्रम में एक रस्म के चलते आतिशबाजी की जा रही थी। इसी के चलते निर्भय वहां पर पहुंच गया। उसने आसमान में जाकर फटने वाला पटाखा (रॉकेट) लिया तथा मुंह में रखकर उसमें आग लगा दी। निर्भय को लगा कि पटाखा मुंह से निकलकर आसमान में जाकर फटेगा, मगर नहीं हुआ। 

वही दर्जनों व्यक्तियों के बीच निर्भय के मुंह में रखा पटाखे में ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से निर्भय गंभीर चोटिल हो गया। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां पर निर्भय की मौत हो गई। घटना से परिवार एवं रिश्तेदार शोक फैल गया। वहीं, खबर प्राप्त होने पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा मुकदमा दर्ज किया गया था।

UP मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी परीक्षा

पहले की दोस्ती फिर दिया शादी का झांसा और चार साल तक करता रहा शोषण

गधे से खिंचवाकर शख्स ने शोरूम पहुंचाई 18 लाख की कार, जानिए पूरा मामला

Related News