पठानकोट में भारतीय जवान ने खुद को उड़ाया

पठानकोट : पंजाब के पठाकोट में एक भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट के जवान ने अपनी कनपटी पर सर्विस राइफल रखकर खुद को गोली मार ली है. गोली की आवाज़ सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे बाकि के जवान उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी रस्ते में ही मौत हो गई थी. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर  रही है 

भारतीय सेना का वह जवान 112 डोगरा रेजिमेंट में तैनात था और वह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला था. जवान ने खुद को गोली अलसुबह की ड्यूटी पर लगाई है. बताया जा रहा है कि घटना स्थल से पुलिस को कारतूत और राइफल मिली है, वही इस मामले का आईपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया है, और जवान के परिजनों को इस घटना की जानकारी देदी है बता दे कि घटनास्थल से कोई सुसाइड साइड नोट नहीं मिला है. एक रिपोर्ट की माने तो देश में 100 से भी जवान खुदखुशी कर लेते है.

वही 2016 में 125 जवानों से खुशकुशी की थी. जिसमे 101 सैनिक, 19 एयरमैन और 5 नाविक शामिल है. इतना ही नहीं इस साल अभी तक सेना के 13 जवान खुदकुशी कर चुके हैं.

नाबालिग लड़की से रेप कर खिलाते थे गर्भनिरोधक गोलियां, अब हो गई ये बीमारी

डीआरआई ने गिरफ्तार किया बाघ तस्कर

बिहार में विवाद के बाद प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी की हत्या

 

Related News