हाल ही में इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने अपने कोच उनेई इमेरी को बर्खास्त कर दिया है. यह फैसला क्लब की यूरोपा लीग में इनत्राच्ट फ्रंकफर्ट के हाथों मिली हार के बाद लिया है. क्लब ने एक बयान में कहा, ‘हम आज इस बात का ऐलान करते हैं कि हमने अपनी टीम के मुख्य कोच उनेई इमेरी और उनकी कोचिंग टीम से अलग होने का फैसला किया है.’ वहीं सूत्रों का कहना है कि क्लब ने कहा, ‘यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टीम का परिणाम और प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा जिस तरह का होना चाहिए था.’ आर्सेनल के बोर्ड सदस्य जोश क्रोएंके ने कहा, ‘हम उनेई और उनके साथियों को दिल से शुक्रिया कहते हैं जिन्होंने क्लब को उम्मीद के मुताबिक स्तर पर ले जाने की पूरी कोशिश की. हम कोच और उनकी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’ वहीं सूत्रों से मिली जनाकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि 1998 से 2007 तक क्लब के लिए खेलने वाले फ्रेड़ी लजनबर्ग को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. क्लब ने एक बयान में कहा, ‘हमने फ्रैडी से अंतरिम कोच की जिम्मेदारी लेने को कहा है. हमें फ्रैडी में पूरा विश्वास है कि वह क्लब को आगे लेकर जाएंगे.’ मंत्रालय की ओर से स्कूल स्तर पर पूरे देश में खेलों में सुधार किया जाएगा- रिजिजू डेविस कप: 46 वर्षीय दिग्गज लिएंडर पेस ने बनाया रिकॉर्ड, भारत को मिलीं बड़ी जीत AUSvsPAK: डेविड वॉर्नर ने लगाया तिहरा शतक, इतिहास रचने वाले दूसरे बल्लेबाज़