होमवर्क के जरिए सिखाई जा रही यहाँ जीवन जीने की कला

अभी कुछ समय पहले ही एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर अच्छा लगा. इसके अनुसार इटली के एक टीचर के द्वारा अपने स्टूडेंस्ट को होमवर्क के माध्यम से जीवन जीने के संदेश दिए जा रहे है. जी हाँ, यहाँ डॉन बॉस्को स्कूल के टीचर सीज़र केटा ने छात्रों को कुछ रोचक चुनौतियां होमवर्क के तौर पर दी है. इसके अंतर्गत उन्होंने 13 पॉइन्टस बताए हैं जो छात्रों को एक उज्जवल भविष्य की तरफ मोड़ने में सहायक होंगे. सीजर ने इस मामले में बताया कि ये ख्याल उन्हें डेड पोएट्स सोसायटी फिल्म से आया है जिसमें रॉबिन विलियम्स ने ऐसे टीचर का किरदार निभाया है जो कविता के जरिए पढ़ाता है. चलिए बताते है आपको वो 13 पॉइंट्स :-

* कभी-कभी सुबह उठकर समुद्र किनारे वॉक पर जाएं.  * हमेशा कुछ अच्छा पढने की आदत डालें. * उन लोगों और परिस्थितियों से दूर रहें जो जिंदगी में नकारात्मकता लाती हैं. * जिन बातों से आप डरते है उन्हें डायरी में लिख लें, कुछ दिनों बाद फिर पढ़ें, पता चलेगा डर बेवजह था. * बेझिझक डांस करें, इससे आप का मन खुश रहेगा. * उगता सूरज देखें, इससे आप को शक्ति मिलेगी. * खेलों का आनंद लें. * इस दौरान कोई ऐसा शख्स मिलता है जो आपको खास लगता है तो ईमानदारी से उसे बोल दें, वो समझे या ना समझे. * उन चीजों की तुलना करें जो पढ़ीं हैं. * फिजूल बातें करने की बजाए, काम करके दिखाए. * ऐसी फ़िल्में देखे जिनमें दिल छू लेने वाले डॉयलाग्स हों. जैसे इंग्लिश फिल्में, ये लैंग्वेज स्किल सुधारने का अच्छा तरीका माना जाता है. * सपनों को पूरा करने के लिए सारी कोशिशें करें. * हमेशा खुद से भी और दूसरों से भी.

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें 

Video : हममें से हर किसी ने फेस किए है ये 10 Awkward Moments

Video : 9 से 5 की जॉब में मिलते है ऐसे मज़ेदार लोग

बाहुबली 2 के नाम से इंटरनेट पर वायरल हुई ये फिल्म, 52 लाख से ज्यादा बार देखी गयी

Related News