बचपन में हो गया माता-पिता का तलाक़, नाना-नानी ने पाला, जानिए बराक ओबामा के बारे में 9 अनसुनी बातें...

चार अगस्त 1961 बराक हुसैन ओबामा अमरीका के 44वें राष्ट्रपति रहे हैं. वे अमेरिका के पहले अश्वेत (अफ्रीकी अमरीकन) राष्ट्रपति हैं. ओबामा ने 20 जनवरी, 2009 को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की थी. ओबामा इलिनॉय प्रांत से कनिष्ठ सेनेटर तथा 2008 में अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी के प्रत्याशी थे. आज उनके जन्म दिवस पर हम आपके लिए लाए हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां.

1. बराक ओबामा के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था.

2. बराक ओबामा जब 6 वर्ष के थे, तब उनकी मां ने एक इं‍डो‍नेशियाई व्यक्ति से विवाह कर लिया, जिसके बाद ओबामा का पालन पोषण उनके नाना-नानी ने अमेरिका में किया.

3. 27 वर्ष की आयु में ओबामा हावर्ड लॉ स्कूल में भर्ती हो गए. यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. 

4. ‍शिकागो की एक लॉ फर्म में जॉब करते हुए उनकी मुलाकात मिशेल रॉबिन्सन से हुई, वहीं उन्हें प्यार हुआ और 1992 में दोनों ने शादी कर ली.

5. ओबामा को 2009 में शांति का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

6. ओबामा ने दो पुस्तकें लिखी हैं- ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर : ए स्टोरी ऑफ रेड एंड इन्हेरिटेंस और द ओडेसिटी ऑफ होफ. उनकी पुस्तकों पर आधारित ऑडियो बुक को ग्रैमी पुरस्कार मिला है.   7. ओबामा ने कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए ऑपरेशन जेरोनिमो चलाया था. 

8. ओबामा फिट रहने के लिए अक्सर बास्केटबॉल खेलते हैं. वे बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. 

9. 2005 में ओबामा का नाम टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था. 

एक दूसरे के प्यार में पागल है सिद्धार्थ-कियारा, अभिनेता ने दी बड़ी हिंट

Video: जन्मदिन पर पति प्रिंस ने दिया इतना ख़ास तोहफा कि देखकर शॉक्ड रह गईं युविका

बैंक में 500 रुपए की नौकरी करते थे सुनील ग्रोवर, गुत्थी के रोल ने बदल दी ज़िंदगी

Related News