अरुण जेटली का राहुल गाँधी पर करारा हमला, कहा आखिर दिखा दिया अपना असली डीएनए

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का तिरस्कार करने का आरोप लगाया है. जेटली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'आपातकाल लागू करने वाली तानाशाह' के पोते ने एक स्वतंत्र पत्रकार को धमकाकर अपना असल डीएनए दिखा ही दिया है. जेटली ने पूछा कि अब वो ब्रिगेड कहां है, जो अभिव्यक्ति की आजादी की बात करती है?

अब सुर्ख़ियों में रहने के लिए तेजप्रताप ने लिया एलईडी बल्ब का सहारा, करने वाले हैं ये काम

उल्लेखनीय है कि कल राहुल गांधी ने पीएम मोदी का साक्षात्कार करने वाली समाचार एजेंसी की संपादक पर सवाल खड़े किए थे. जेटली ने उसी संदर्भ में ये ट्वीट करते हुए राहुल पर निशाना साधा है. जेटली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'आपातकाल लागू करने वाली तानाशाह (इंदिरा गांधी) के पोते ने एक स्वतंत्र पत्रकार पर सवाल खड़ा कर और पत्रकार को धमकाकर आखिर अपना असल डीएनए दिखा ही दिया है. ' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, 'अब छद्म उदारवादी चुप क्यों हैं? मुझे एडिटर्स गिल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार है.' 

प्रवीण तोगड़िया का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

इसके पहले जेटली ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि,  'वो कितना जानता है?. वो कब जान पाएगा.' बताया जा रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए किया है. आपको बता दें कि बुधवार को भी जेटली ने सदन में राफेल पर उत्तर देते हुए कहा था कि राहुल गांधी को कॉम्बैट जेट्स की समझ नहीं है. 

खबरें और भी:-   

आज गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे मोदी

लोकप्रियता के मामले में शाह से आगे निकले राहुल, लेकिन भाजपा से कांग्रेस रह गई पीछे

पीएम मोदी की सौ रैलियों के आयोजन की पहली रैली कल गुरदासपुर में

 

Related News