जेटली ने पेश किया आयकर संशोधन कानून विधेयक

नई दिल्ली : सदन में भले ही विपक्षी दलों द्वारा नोटबंदी को लेकर हंगामा किया जा रहा हो, लेकिन इसी बीच केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आयकर कानून संशोधन विधेयक को भी पेश कर दिया है। लोकसभा में इस विधेयक को पेश करने के लिये सरकार ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी।

केन्द्र की मोदी सरकार कालाधन कुबेरों पर नकेल कसने के लिये हर तरह से प्रयास कर रही है। इस विधेयक को पेश करने के पीछे भी सरकार की यही मंशा है। बताया गया है कि सरकार विधेयक को हर हाल में पास कराने का प्रयास करेगी क्योंकि यदि यह विधेयक पास हो जाता है तो बैंकों में अघोषित आय जमा कराने वाले लोगों के खिलाफ और अधिक कार्रवाई करने का अधिकार सरकार को हो जायेगा।

बताया गया है कि मोदी सरकार ने आयकर कानून संशोधन विधेयक को इसलिये पेश किया है क्योंकि नोटबंदी के बाद जनधन खातों में न केवल करोड़ो रूपये जमा हो गये वहीं कालाधन कुबेर किसी भी हालत में अपने बेनामी धन को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे है। सूत्रों के अनुसार जनधन खातों में जमा हुई रकम पर भारी टैक्स लगाने की तैयारी मोदी सरकार कर रही है।

अघोषित आय का सिर्फ चौथाई हिस्सा ही मिलेगा

Related News