बजट भाषण के बीच ही बैठ गए अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में चौथा और मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण कालिक बजट पेश कर रहे हैं. चूंकि  बजट सरकार का साल भर का लेखा जोखा होता है इसी वजह से वित्त मंत्री इतने दवाब में आ जाते हैं कि वो एक घंटे भी खड़े नहीं रह पाए और फिर बैठ गए. यह पहली बार नहीं है कि बजट पढ़ने के दौरान अरुण जेटली बैठ गए हों इससे पहले दिए गए बजट भाषण भी उन्होंने बैठ कर ही दिया है.

जेटली ने कहा 99 स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी. रेलवे ले लिए सुविधाओं और आराम दायक सफर के लिए काम किया जा रहा है. रेलवे के लिए 1 लाख 48  हजार करोड़ का आवंटन . पांच लाख स्वस्थ केंद्र बनाये जायेंगे. एक हजार छात्रों को पीएचडी और IIT . सीमाओं पर सड़क बनाई जा रही है.

बता दें कि अरुण जेटली पहले ऐसे वित्त मंत्री हैं जो हर बार बजट पेश करने के दौरान 15-20 मिनट के अंदर ही बैठ जाते हैं. बजट संसद में 1952 से पेश किया जा रहा है लेकिन हर बार वित्त मंत्री खड़े होकर पेश करते आ रहे थे. लेकिन जबसे अरुण जेटली ने संसद में बजट पेश किया है. हर बार ही वो 20 मिनट के अंदर ही बैठ गए हैं.

बजट : देश को तोहफा 40 % आबादी का हेल्थ बिमा

BUDGET 2018: दो करोड़ शौचालय बनाए जायेंगे

किसानों को MSP का पूरा लाभ मिलेगा- अरुण जेटली

 

Related News