दिल्ली : दिल्ली में गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक हुई . जानिए बैठक के कुछ मुख्य अंश - वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहां राजस्व में कमी आई है. लोग जीएसटी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. अब टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर लगाम कसी जाएगी. 17 लाख व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्होंने सिर्फ 307 करोड़ रुपये ही टैक्स दिया है. जिन चीजों पर टैक्स कम करने का फैसला किया गया, उनमें पुरानी कार, 20 लीटर की पानी की बोतल, बायो डीजल से चलने वाली बस, सिंचाई में काम आने वाली मशीनें, कई तरह की साइंटिफिक मशीनें, तमाम तरह के कीटनाशक, मेहंदी पाउडर, हथकरघा की बनी तमाम चीजें, वेलवेट का कपड़ा, हीरा और कीमती पत्थर शामिल है. बजट से ठीक पहले हुई जीएसटी परिषद की बैठक में 29 चीजों और 53 सेवाओं पर जीएसटी को घटाकर जीरो प्रतिशत किया . राइस ब्रान आयल एकमात्र ऐसी चीज है, जिसके ऊपर जीएसटी जीरो से बढ़ाकर पांच फीसदी किया गया है ,यानी यह तेल अब महंगा हो जाएगा. वहीं, पुरानी कार खरीदने वालों के लिए जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. बड़ी कार और एसयूवी भी अगर आप पुरानी खरीदते हैं, तो अब 28 प्रतिशत की बजाय आपको सिर्फ 18 प्रतिशत टैक्स देना होगा. हीरा और कीमती पत्थरों पर जीएसटी अब तीन प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 0.25 प्रतिशत कर दिया गया है. जल्दी सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि व्यापारियों को तीन जीएसटी फॉर्म के बजाए सिर्फ एक फॉर्म भरना पड़े, लेकिन इस फैसले के लागू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा. जब जेटली ने स्वीकारा केजरीवाल का रात्रि भोज जीएसटी में 29 वस्तुएं और 53 सेवाएं हुईं सस्ती जीएसटी की अलग कर दरों को बनाया कर चोरी का जरिया GST काउंसिल की बैठक आज बिस्किट पर जीएसटी दरों में कटौती की मांग