CBI मामले को लेकर जेटली ने खड़गे पर किया प्रहार, कहा हर बार उन्होंने दर्ज कराई है आपत्ति

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर अत्यधिक असहमति व्यक्त करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा है कि उन्होंने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को एक राजनीतिक संघर्ष की तरह बताने की कोशिश की है, जिसकी कभी परिकल्पना नहीं की जा सकती थी. 

ममता पर भारी पड़ा योगी का दांव, नहीं दी अनुमति तो फ़ोन पर कर दी जनसभा

उल्लेखनीय है कि खड़गे ने शनिवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर ऋषि कुमार शुक्ला को नया सीबीआई निदेशक नियुक्त करने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अधिकारी को भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामलों की जांच करने का अनुभव नहीं है और कानून एवं सर्वोच्च न्यायलाय के फैसलों का उल्लंघन करते हुए चयन के मानदंडों को कमजोर किया गया है. 

लोकसभा चुनाव: अगर यूपी लड़खड़ाया तो दक्षिण बनेगा तारणहार, भाजपा का प्लान B है तैयार

इसका जवाब देते हुए जेटली ने एक ब्लॉग में लिखा है कि लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में ''एक बार फिर असहमति जताई है.'' जेटली ने कहा है कि, ''खड़गे इस मामले में नियमित रूप से असहमति जताते रहे हैं.'' जेटली ने बताया कि कांग्रेस नेता ने तब भी असहमति जतायी थी जब आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक बनाया गया था, तब भी असहमति जताई थी जब वर्मा का तबादला किया गया और अब भी असहमति जतायी है जब शुक्ला को नया निदेशक नियुक्त किया गया है.

खबरें और भी:-

अन्ना ने एनसीपी नेता को भेजा नोटिस, कहा माफ़ी मांगे या कानूनी लड़ाई के लिए तैयार रहें

जन आकांक्षा रैली के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ

अमित शाह ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, कहा जो संतों का संकल्प वही भाजपा का संकल्प

Related News