अरुणाचल प्रदेश: भाजपा MLA पर लगा बलात्कार का आरोप, FIR दर्ज, लेकिन गिरफ़्तारी नहीं

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के भाजपा विधायक Lokam Tassar पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का इल्जाम लगा है। मंगलवार को पीड़ित महिला ने ईटानगर के पुलिस स्टेशन में आरोपी MLA के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोप लगाया गया कि चार जुलाई को MLA ने अपने ईटानगर वाले निवाम पर महिला का बलात्कार किया।

अभी के लिए पुलिस ने धारा 376 (2) के तहत Lokam Tassar के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मगर, मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक विधायक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, ईटानगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया। उन्होंने तर्क दिया कि ये एक हाई प्रोफाइल केस है, ऐसे में बिना जांच पूरी हुए वे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

वहीं, जब इस मामले पर आरोपी MLA से संपर्क करने का प्रयास किया गया,तो वे सामने आकर बयान देने के लिए राजी नहीं हुए। उनके पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने इतना जरूर कहा है कि ये सियासी साजिश है और MLA पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। यहां ये जानना आवश्यक हो जाता है कि MLA के बेटे Lokam Lulu तीन साल में दो बार अरेस्ट हो चुके हैं। वे ड्रग्स मामले में दो बार जेल भी जा चुके हैं।

विदेशी मुद्रा-डॉलर में हो रही बढ़ोतरी, जापान की मुद्रा निचले स्तर पर

जिसने 'बलात्कार' किया, उसे 7.5 लाख रुपए देगी सरकार, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

कोरोना की चपेट में आए CM स्टालिन, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Related News