ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने सभी के लिए मानवता की मिसाल पेश की है, वे 'लेबर पेन' से तड़पती एक गर्भवती महिला को अपने हेलीकॉप्टर से तवांग से ईटानगर लेकर आए, ताकि उसे समय पर डॉक्टरी सहायता मिल सके, इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी पूरा ध्यान रखा कि महिला को सभी मेडिकल सुविधाएं मिल सकें. बताया जा रहा है कि उस समय महिला की हालत बहुत नाजुक थी. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि तवांग में बुधवार को आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और स्थानीय विधायक के बीच की बातचीत सुनकर मदद के लिए आगे आए. अब बैंकों की ये सेवाएं नहीं रहेंगी फ्री, लगेगा एटीएम से हर बार कैश निकालने पर टैक्स दरअसल राज्यपाल बीडी मिश्रा एक आधिकारिक कार्यक्रम में शिरकत करने तवांग गए थे. इसी दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू की इस विषय में बात सुनी, विधायक सीएम को बता रहे थे कि एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर है, लेकिन तवांग और गुवाहाटी के बीच अगले 3 दिनों तक कोई हेलिकॉप्टर सेवा नहीं है, इतना सुन कर राज्यपाल ने खुद आगे आकर महिला की मदद के लिए आगे आ गए. खुशखबरी : इस राज्य में जल्द ही 20 हजार रुपये तक सस्ता होगा कार खरीदना उन्होंने कहा कि वे खुद अपने हेलिकॉप्टर से महिला और उसके पति को साथ ले जाएंगे, इतना ही नहीं दंपती के लिए हेलिकॉप्टर में जगह बनाने के लिए राज्यपाल ने अपने दो अधिकारियों को तवांग में ही छोड़ने का निर्णय ले डाला और महिला को अस्पताल पहुँचाया. खबरें और भी:- बीएसएनएल ने आधार से मिलाया हाथ, 90 करोड़ का सौदा, यह मिलेंगे फायदे शेयर बाजार : लगातार पांचवे दिन जारी है बाजार में रौनक, आज आया इतना उछाल डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया, तीन महीने के उच्च पर पहुंचा