पंजाब के बाद अब गुजरात पर AAP की नज़रें, साबरमती आश्रम पहुंचे केजरीवाल और मान

अहमदाबाद: पंजाब में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की नजरें गुजरात पर टिक गई हैं. आज से केजरीवाल गुजरात में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं. इस बार इस दौरे में उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं.

 

Koo App

आज दोनों CM साबरमती आश्रम पहुंचे, यहां पर सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने साबरमती आश्रम में चरखे पर सूत कातने का अभ्यास किया. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. मान ने कहा कि पंजाब में हर घर में चरखा मौजूद रहता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग गांधी जी का काफी सम्मान करते हैं. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे यहां सियासत पर चर्चा नहीं करेंगे. 

केजरीवाल ने साबरमती में दर्शन के बाद वहां विजिटर्स बुक पर लिखा कि, 'यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है. एसा लगता है जैसे यहां गांधी जी की आत्मा बसती है. यहां आकर आध्यात्मिक अनुभूति होती है. मैं अपने आप को को धन्य मानता हूं कि उस देश में जन्म, जिस देश में गांधी जी पैदा हुए.' बता दें कि दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अहमदाबाद में मेगा रोड शो करने वाले हैं.

'चंडीगढ़ फ़ौरन हमें सौंप दें..', केंद्र शासित प्रदेश मांगते हुए भगवंत मान ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव

'जहाँ मुसलमान आबादी ज्यादा, वहां SC/ST का आरक्षण ख़त्म..', सुधांशु त्रिवेदी ने दिया कश्मीर-AMU का उदाहरण

'मठ-मंदिरों और धर्मशालाओं से नहीं वसूला जाएगा कमर्शियल टैक्स..', अयोध्या में CM योगी का बड़ा ऐलान

 

Related News