फ्री बिजली, महिलाओं को प्रतिमाह 1 हज़ार, फ्री इलाज..., गोवा में केजरीवाल ने किए चुनावी वादे

पणजी: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल ने कहा आज ST समाज के लिए AAP 8 बिंदू जारी कर रही है. AAP सत्ता में आएगी, तो पूरा पैसा खर्च किया जाएगा, उनके लिए आरक्षित 3000 पदों को फ़ौरन भरा जाएगा. वन की जमीनों पर उन्हें अधिकार दिया जाएगा. ST समाज के लोगों का मुफ्त उपचार कराएंगे. उनके लिए स्कूल खोले जाएंगे. 

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, 1000 रुपए महिलाओं को प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे. संविधान के हिसाब से 12.5 फीसद बजट अनुसूचित जनजाति (ST) पर खर्च होना चाहिए, जो कि नहीं हुआ, लेकिन हम करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भाजपा और कांग्रेस के पास गोवा के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है, केवल गालियां ही देते हैं. हम सभी के लिए एजेंडा लेकर आ रहे हैं, 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं के लिए 1000 रुपए और सबको बिजली मुफ्त देने की बात कह रहे हैं, तो हम सभी को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. गोवा में AAP दो ST प्रत्याशियों को टिकट दिया है. ST समाज के बच्चों को नौकरियां दी जाएंगी.

वहीं आज केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के समर्थक पार्टी में ही रहें, मगर इस दफा मौका AAP को ही दें. केजरीवाल ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा, कुछ ही समय में भ्रष्टाचार में कमाल कर दिया है, लोगों को सालों लग जाते हैं. राहुल गांधी के गोवा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि, वे गोवा आ रहे हैं तो उनका स्वागत है.

सुप्रीम कोर्ट की जांच में सहयोग क्यों नहीं कर रहे Pegasus से जासूसी का आरोप लगाने वाले ?

एक देश-एक कानून, देश में कब लागू होगा UCC ? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब

केंद्र पर राहुल गांधी का आरोप, कहा- देश को बांटा जा रहा

Related News