केजरीवाल पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- सच्चाई सामने आ ही जाती है

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राज्य के ही पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा 2 करोड़ रूपए लेने का आरोप लगाया गया। इन आरोपों के बाद देशभर में राजनीतिक गहमागहमी का दौर है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल किया है।

उन्होंने ट्विटर पर ट्विट किया और लिखा कि सच्चाई सामने आ जाती है। उन्होंने अंग्रेजी समाचार पत्र की लिंक शेयर की। दूसरी ओर जेडीयू नेता केसी त्यागी सीएम केजरीवाल के समर्थन में सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि वे सीएम केजरीवाल के घर चाय पीने आए हैं।

उनका कहना था कि भाजपा विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रही है वे ऐसा होने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने अपने ट्विट में लिखा था कि सच्चाई की एक शक्ति है कि वह बाहर आती है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के पंजाब के संयोजक गुरप्रीत गुग्गी ने कपिल मिश्रा के आरोपों का समर्थन किया। उन्होंने सीएम केजरीवाल से इस मामले में कुछ कहने की मांग की। उनका कहना था कि इस तरह के आरोप बेहद गंभीर हैं।

खराब EVM पर आंदोलन के मूड में CM केजरीवाल

केजरीवाल के खिलाफ ACB को दिए सबूत, कपिल मिश्रा ने कहा : शक हो तो लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लो

मुश्किल में केजरीवाल, कपिल मिश्रा के आरोपों को लेकर LG ने दिए जाँच के आदेश

 

 

 

Related News