नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने हाल में एएन-32 विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के कर्मी राजेश कुमार के परिवार को शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. अरविन्द केजरीवाल ने कुमार के परिवार से मुलाकात भी की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुमार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि असम में जोरहाट वायु सेना स्टेशन से भारत-चीन सीमा पर मेचुका के लिए तीन जून को उड़ान भरने वाला एएन-32 हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें भारतीय वायुसेना के 13 कर्मी शहीद हो गये थे. इससे पहले तीन जून की दोपहर एएन-32 विमान ने असम के जोरहट से मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए टेक ऑफ किया था. उड़ान भरने के आधे घंटे के भीतर विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था और उसके बाद से विमान का कुछ सुराग नहीं मिल पाया था. विमान में पायलट समेत कुल 13 लोग सवार थे. इंडियन एयर फ़ोर्स के एएन-32 विमान का मलबा जिस जगह पर मिला था, वह अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 के उड़ान मार्ग से लगभग 15-20 किलोमीटर उत्तर की तरफ है. वायुसेना के बयान के मुताबिक, 12,000 फीट पर एक छोटे से गांव लिपो के पास विमान का मलबा मिला था. भारत के काम में चीन ने फिर डाला अड़ंगा, NSG में एंट्री के लिए रखी ये शर्त योग के माध्यम से भारत ने दुनिया को दिया अच्छे स्वास्थ का उपहार - मुख़्तार अब्बास नकवी बिहार में लगे तेजस्वी यादव के गायब होने के पोस्टर, ढूंढने वाले को मिलेगा इतने रुपए का इनाम