दिल्ली इलेक्शन कमेटी ने दिया अरविन्द केजरीवाल को दूसरा झटका

नई दिल्ली. दिल्ली इलेक्शन कमेटी ने आम आदमी पार्टी की मांग को ख़ारिज कर दिया है जिसमे चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की बात कही गई थी. बीते समय में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बौखलाई आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव बैलेट पेपर पर कराए जाएं.

विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार मिलने के बाद लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है और यही वजह ही पार्टी को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दिल्ली इलेक्शन कमेटी ने आम आदमी पार्टी को दूसरा बड़ा झटका दिया है. पार्टी ने दिल्ली के कई क्षेत्रो में पोस्टर लगाकर जनता से एमसीडी चुनाव में पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की है. साथ ही कई पोस्टरों में पार्टी ने दिल्ली के बीजेपी नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर का इस्तेमाल किया है.

इस सम्बन्ध में बीजेपी नेता की शिकायत पर इलेक्शन कमेटी ने आम आदमी पार्टी को चिट्ठी लिखी है. इलेक्शन कमेटी ने इस चिट्ठी में आम आदमी पार्टी को कहा है कि 48 घंटे के भीतर पार्टी कार्रवाई करे वरना इलेक्शन कमेटी पार्टी नेताओं की सुने बिना कार्रवाई करेगा. इलेक्शन कमेटी ने यह भी कहा है कि इस तरह के पोस्टर आचार संहिता का उल्लंघन हैं.

ये भी पढ़े 

EVM में गड़बड़ी के खिलाफ बसपा का राष्ट्रव्यापी काला दिवस आज

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को बताया धृतराष्ट्र, कहा : BJP को सत्ता में पहुंचाना चाहता है

CM केजरीवाल के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

 

Related News