नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यमुना नदी का साफ करना मेरी जिम्मेदारी है और मुझे विश्वास है कि मैं ये काम कर लूंगा. बता दें कि बीते कुछ दिनों से यमुना में तैर रहे अमोनिया के झाग और गंदगी को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लग रहे हैं. छठ पूजा (Chhath Pooja) के मौके पर दिल्ली के छठ व्रतियों को यमुना के कैमिकल युक्त गंदे पानी में डुबकी लगाने को विवश होना पड़ा है. अब मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘पिछले तीन-चार दिन से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. यमुना में गंदगी चाहे हरियाणा से आ रही हो, चाहे उत्तर प्रदेश से आ रही हो या कहीं और से, यमुना को साफ करना मेरी जिम्मेदारी है. मैं किसी को दोष नहीं दूंगा, ये 70 साल की समस्या है, दो दिन की नहीं.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘चुनाव के समय मैंने दिल्ली के लोगों से 5 वर्ष मांगे थे. मैंने कहा था, अगले चुनाव में मैं स्वयं यमुना में डुबकी लगाऊंगा, आपको साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा, नहीं तो मुझे वोट मत देना. मुझे थोड़ा वक़्त दीजिए, हम इस पर काम कर रहे हैं.' केजरीवाल ने आगे कहा कि हर 15 दिन पर मैं इसकी समीक्षा कर रहा हूं. 70 वर्षों की समस्या दो दिन में ठीक नहीं होगी, किन्तु मुझे यकीन है कि अगले चुनाव तक हर हाल में हम इसे साफ कर देंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार हम काम कर रहे हैं, अगले चुनाव तक हम इसे साफ कर लेंगे. हम किसी और पर इसका आरोप नहीं लगाएंगे, मुझे भरोसा है कि मैं इसको साफ कर दूंगा.’ 'पूरे देश में गुजरात से आ रही ड्रग्स...', नवाब मलिक का नया दावा सचिन पायलट को मनाने में जुटी प्रियंका गांधी, क्या ख़त्म होगी राजस्थान की रार ? नवाब मलिक की बढ़ सकती है मुश्किलें, महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में ED ने 7 जगह मारे छापे