केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, भाजपा को बताया भारतीय जुमला पार्टी

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर 'फर्जी राष्ट्रवाद' के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने गत पांच वर्षों में 'जुमलेबाजी', विदेश की यात्राएं करने और भाषण देने के अलावा कोई काम नहीं किया है. दरअसल, पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली कि आप सरकार शासन का 'नाकामपंथी' मॉडल लेकर आई है.

इसके जवाब में अब केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत एवं जल से जुड़ी दिक्कतों को दूर किया है. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि 'आपने क्या किया' है? केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सर! आपके जुमला-पंथी मॉडल से कहीं अच्छा है हमारा नाकामपंथी मॉडल....  पाँच साल की सरकार के बाद भी नेहरु को गाली देकर वोट माँग रहे हो आप..आपकी भारतीय जुमला पार्टी की एक भी राज्य सरकार में दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल हों तो बताइएगा सर!  जी हाँ ..एक भी.....

केजरीवाल ने कहा कि, 'दिल्ली की जनता ने कल आपसे तीन सवाल किया थे. आपके पास उनके जवाब नहीं हैं.' दिल्ली की जनता ने बुधवार को पीएम मोदी से तीन सवाल किए थे: 'भाजपा ने अध्यादेश पारित क्यों नहीं किया और दिल्ली में सीलिंग बंद क्यों नहीं करवाई? पीएम मोदी ने 2014 में दिल्ली को पूर्ण राज्य देने का वादा किया था, इसके बाद भी भाजपा सरकार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया. इमरान खान नरेंद्र मोदी का समर्थन किसलिए कर रहे हैं?' 

दिग्वजिय सिंह की पूजा-पाठ पर प्रशासन की नजर, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस दे रही पीएम मोदी को गालियां, लेकिन 56 गालियां 56 भोग के सामान - नितिन गडकरी

जब अनुप्रिया पटेल ने गुनगुनाई जगजीत सिंह की ग़ज़ल, मंत्रमुग्ध हो गए लोग

 

Related News