पद छोड़ने के बाद अरविंद सुब्रमण्यन ने अरुण जेटली के लिए ये कहा

व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देने वाले मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यन ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर की जिम्मेदारी उनके करियर की बेस्ट जिम्मेदारियों में से एक रही. उन्होंने कहा, ''इससे बेहतर जॉब न मैंने की है न ही कभी कर पाऊंगा. मैं अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद खुशी से वापस जाऊंगा. मैं आने वाले दिनों में देश सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा.''

सुब्रमण्यन ने कहा कि वह एक-दो महीने में वित्त मंत्रालय से विदाई ले लेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी वित्त मंत्रालय छोड़ने के लिए उन्होंने कोई तारीख तय नहीं की है. अरुण जेटली को अपना ड्रीम बॉस बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अच्छी यादों के साथ वापस जाएंगे और देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार दोपहर फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि जरूरी पारिवारिक कारणों की वजह से सुब्रमण्यन वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं और अमेरिका वापस लौट रहे हैं. 

16 अक्टूबर, 2017 को वित्त मंत्रालय में तीन साल के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त सुब्रमण्यम को एक साल का विस्तार भी दिया गया था. जेटली ने बताया था कि , ‘‘कुछ दिन पहले सुब्रमण्यम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुझसे बात की. उन्होंने बताया कि वह पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से अमेरिका लौटना चाहते हैं. उनके कारण व्यक्तिगत हैं, लेकिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. मेरे पास उनसे सहमत होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.’’

महबूबा की आतंकियों से गहरी सहानुभूति रही है- स्वामी

जेटली ने फिर थपथपाई खुद की पीठ

 

Related News