अभिनय जगत तथा राजनीति में हाथ आजमाने वाले लोकप्रिय एक्टर अरविंद त्रिवेदी के देहांत पर टेलीविज़न और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। रामायण में रावण कि भूमिका निभाकर मशहूर हुए अरविंद त्रिवेदी के सह-कलाकार से लेकर फिल्म और टेलीविज़न जगत की हस्तियों ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी है, जिनमें एक्टर अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया तथा सुनील लहरी जैसे कलाकार सम्मिलित हैं। वही इतना ही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही रामायण में राम का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए अरुण गोविल ने अपने प्रिय सह-कलाकार अरविंद त्रिवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- आध्यात्मिक रूप से रामावतार कि वजह से और सांसारिक तौर पर एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान तथा मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे तथा प्रभु श्रीराम का सानिध्य पाएंगे। We have lost Shri Arvind Trivedi, who was not only an exceptional actor but also was passionate about public service. For generations of Indians, he will be remembered for his work in the Ramayan TV serial. Condolences to the families and admirers of both actors. Om Shanti. pic.twitter.com/cB7VaXuKOJ — Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2021 वही इस पौराणिक शो में लक्षमण कि भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अरविंद त्रिवेदी के देहांत पर दुख जताते हुए लिखा- बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यार अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैंने एक पिता समान, जेंटलमैन, गुरु और शुभचिंतक को खो दिया। साथ ही सीता कि भूमिका निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने अरविंद त्रिवेदी की रावण के तौर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- दिल से उनके परिवार के प्रति संवेदना। वह एक बहुत अच्छे इंसान थे। आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक,धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे।???????? — Arun Govil (@arungovil12) October 6, 2021 नहीं रहे 'रामायण' के 'रावण' Bahut dukhad Samachar hai ki Hamare Sabke Pyare Arvind bhai (Ravan of Ramayan) Ab Hamare bich Nahin Rahe???? Bhagwan Unki Atma ko Shanti De...I am speechless I lost father figure, my guide, well wisher & gentleman ... ???????? pic.twitter.com/RtB1SgGNMh — Sunil lahri (@LahriSunil) October 6, 2021 मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी Sad to know about the demise of well known theatre,tv & film actor #ArvindTrivedi ji due to massive heart attack. My heartfelt condolences to his entire family & near ones. ॐ शांति ! ???????????? pic.twitter.com/4UOHPrvZEd — Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 6, 2021 फुल मेकअप के साथ हुआ ‘नट्टू काका’ का अंतिम संस्कार, यही थी आखिरी इच्छा