मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इस समय जेल में हैं। वहीं उनके केस में जांच कर रहे समीर वानखेड़े भी इस समय चर्चाओं में हैं। उन पर कई आरोप लगे हैं। हालाँकि इन आरोपों के बीच बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने एक वीडियो ट्वीट किया है और आर्यन खान केस में बड़ा दावा किया है। आप देख सकते हैं उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'नोटरी रामजी गुप्ता का स्टिंग ऑपरेशन। रामजी ने कहा कि प्रभाकर साइल ने किरण गोसावी से पैसे के लिए ये सब किया है। वो साफ कह रहे हैं मियां नवाब और मनोज इसके पीछे हैं।' मियाँ नवाब Using 4 M : Man Power Muscle Power Money Power Minister Power Just To Satisfy Personal Ego and Defame Centre Agency and Government ! Nawab Malik Should Resign Immediately! pic.twitter.com/CNK5HOrBL3 — Mohit Bharatiya ( Mohit Kamboj ) (@mohitbharatiya_) October 26, 2021 String Operation of Notary Ram Ji Gupta : Ram ji says #PrabhakarSail Has Done All This For Money From Kiran Gosavi ! Clearly saying मियाँ Nawab and Manoj is Behind This !#AryanKhan https://t.co/XyzphQE2Xb pic.twitter.com/FMGYvquQ2r — Mohit Bharatiya ( Mohit Kamboj ) (@mohitbharatiya_) October 26, 2021 आप देख सकते हैं मोहित कंबोज ने कहा है कि, 'ये रामजी गुप्ता नामक एक नोटरी करने वाले व्यक्ति का स्टिंग है। जिसमें वह कह रहा है कि किरण गोसावी से प्रभाकर साइल ने पैसे मांगे थे। क्योंकि उसके यहां बॉडीगार्ड था और उसको लेकर यह सब कुछ हुआ है।' हालाँकि इस स्टिंग ऑपरेशन की सत्यता की पुष्टि NEWS TRACK नहीं करता है। हालाँकि स्टिंग ऑपरेशन ने प्रभाकर साइल पर बड़े सवाल उठा दिए है। दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर एक बार फिर से कोई बड़ा खुलासा करने की ओर इशारा किया है। Ram Ji Gupta Is Notary Where this Affidavit Is Signed ! He has Exposed how Wrongly this Affidavit is Made and People Involved Behind it To Defame @narcoticsbureau and it’s officials ! Matter of shame for State Government and Minister Nawab Mallik should Resign Immediately ! pic.twitter.com/DFfpxzdPFw — Mohit Bharatiya ( Mohit Kamboj ) (@mohitbharatiya_) October 26, 2021 आप देख सकते हैं उन्होंने एक ट्वीट किया है और लिखा है 'गुड मॉर्निंग… मैं बहुत जल्द स्पेशल 26 रिलीज करने वाला हूं।' अब आज यह देखना दिलचस्प होगा कि नवाब मलिका क्या खुलासा करते हैं? वहीं आज ही आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है और यह तय होगा कि वह जेल में रहेंगे या उन्हें जमानत मिलेगी? जल्द आर्यन खान केस से हट सकते हैं समीर वानखेड़े! 'मेरे बेटे के लिए बॉलीवुड से सुपारी ली है', नवाब मलिक पर भड़के समीर वानखेड़े के पिता दिल्ली पहुंचे समीर वानखेड़े, कहा- 'रिश्वतखोरी केस में नहीं बुलाया'