BMC में जब गूंजने लगे मोदी मोदी के नारे तो शिवसेना ने कुछ इस तरह दिया जवाब

मुंबई। बीएमसी में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शिवसेना का मेयर काबिज हो गया और शिवसेना नेतृत्ववाला मेयर बीएमसी को मिला। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के और शिवसेना के पार्षद उत्साहित थे। भाजपा पार्षदों ने मेयर तय होने और शिवसेना  के बीएमसी में काबिज होने पर मोदी मोदी के नारे लगाए।

ऐसे में दूसरी ओर से शिवसेना के कार्यकर्ताओं, पार्षदों और नेताओं ने बाला साहेब ठाकरे के जयकारे लगाए। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नवनिर्वाचित मेयर विश्वनाथ महादेश्वर का अभिनंदन किया। शिवसेना के विश्वनाथ पांडुरंग महादेश्वर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुंबई के मेयर चयनित हुए।

दरअसल चुनाव के दौरान हाथ उठाने की प्रक्रिया अपनाई गई और शो आॅफ हैंड्स में शिवसेना को वर्चस्व मिला। दोनों ही दलों का कहना था कि उन्होंने मुंबई के हित में फैसला लिया है। भाजपा ने पहले ही यह जताया था कि बीएमसी में वे कार्यों के लिए शिवसेना को सहयोग करेंगे। तो दूसरी ओर शिवसेना का कहना है कि उसने मुंबई के हित में निर्णय लिया है।

शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर बने मुंबई के मेयर, चलसमारोह की हो रही तैयारी

महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू

BMC Election: मेयर का पद शिवसेना के नाम!

 

 

 

 

Related News