नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा को लेकर AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के जवाब असंतुष्ट दिखाई दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन मुसलमानों की मौत हुई, उनके परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि, ''मैं इस जवाब से बिल्कुल सहमत नहीं हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी सरकार दंगाईयों को बचाएगी और विशेषकर वो जो मुसलमानों की जानें गई हैं, उनके परिवारों को कोई भी न्याय नहीं मिलने वाला है।'' ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''वो लड़का, जो वीडियो में तड़प रहा था, जिसे जन-गण-मन पढ़ाया जा रहा था। वो फैजान जिसकी जान चले गई, जिसकी मां को कभी न्याय नहीं मिलेगा, क्योंकि उसकी मां पुकार-पुकार कर कह रही थी कि जब मेरे बेटे की लाश घर आई तो उसके सिर से खून बह रहा था, उसके शरीर में गोली थी और उसका जबड़ा टूटा हुआ था।'' अमित शाह द्वारा लोकसभा में कहा गया कि वैज्ञानिक तरीके से जांच करा रहे हैं और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। इस पर ओवैसी ने कहा कि, ''देखिए हम दूध के जले हैं और छाछ को फूंक-फूंक कर पीते हैं। नेली नरसंहार हुआ, हमारी लाशों पर महल बन गया। गुजरात में नरसंहार हुआ हमारी लाशों पर कोई पीएम बन गया कोई बड़ा नेता बन गया, ये जुमले मत बोलिए हमसे।'' अभी 'कोरोना' से नहीं मिलेगा छुटकारा, और अधिक फैलेगा वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिक का दावा सिंधिया के पहुँचने से पहले भोपाल में विरोध शुरू, फाड़े गए पोस्टर, फेंकी गयी स्याही World Kidney Day: जानिए किस वजह से होते हैं किडनी के रोग, कैसे कर सकते हैं बचाव