कश्मीर में हत्या के लिए 'इस्लामी आतंकवाद' नहीं, BJP दोषी ? ओवैसी ने फिर की मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश

मुंबई: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत न तो मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का। भारत यदि किसी का है तो वो द्रविड़ों और आदिवासियों का है। ओवैसी ने कहा कि भारत तब बना जब यहां लोग अफ्रीका, ईरान, सेंट्रल एशिया और पूर्वी एशिया से आकर बसे।

दरअसल, ओवैसी महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ओवैसी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई की बात कोई नहीं करता। आज मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा-RSS ने देश में झूठ फैलाया। क्या भारत की तारीख मुगलों से शुरू हुई थी? क्या औरंगजेब ने भारत में बेरोजगारी बढ़ाई है? मुसलमान मारे जाते हैं, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी के कत्ल का जिम्मेदार कौन है? बता दें कि ओवैसी ने कश्मीर में कत्ल की बात जरूर कही, लेकिन न तो इस्लामी आतंकवाद पर एक शब्द कहा और न ही कट्टरपंथियों द्वारा  कश्मीरी अभिनेत्री अमरीना भट्ट की इस्लाम के नाम पर की गई हत्या पर कुछ बोला। 

ओवैसी अपनी पूरी रैली में भाजपा और RSS पर हमलावर नज़र आए। उन्होंने कहा कि, 'भारत किसका है मालूम है आपको, मेरा भी नहीं है भारत, यह भारत न उद्धव ठाकरे का है, न ओवैसी का है, न मोदी का है, और न शाह का है। यदि भारत किसी का है तो वह द्रविड़ों और आदिवासियों का है। चार जगह से लोग आए थे, मगर भाजपा-संघ कहती है कि मुगल आए-मुगल आए।।।अफ्रीका से तो भी लोग आए थे। ईरान से भी आए थे, सेंट्रल एशिया से भी आए थे। ईस्ट एशिया से भी आए थे। ये सब आए तब भारत बना, किन्तु आदिवासी यहां (भारत) का है, द्रविड यहां के हैं। आर्य 4000 वर्ष पूर्व यहां आए थे।'

सिद्धू की हत्या के बाद 'कटघरे' में AAP सरकार, हाई कोर्ट के जज करेंगे जांच, सुरक्षा हटाने पर भी बवाल

अमरीना भट्ट की हत्या का जश्न क्यों मना रहे 'इस्लामी कट्टरपंथी' ? अभिनेत्री के कातिलों को तो सजा मिल गई, लेकिन...

'केंद्र सरकार और हाईकोर्ट की मिलीभगत..', ममता बनर्जी के भतीजे पर कसा शिकंजा, दर्ज होगा मुकदमा

Related News