पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं. इस बीच सूबे में एक और फ्रंट की एंट्री हुई है, जो NDA और महागठबंधन को टक्कर देगा. गुरुवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नए फ्रंट की घोषणा की है. उपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव रहेंगे. इस मोर्चे का नाम ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट रखा गया है, जिसमें कुल 6 दल शामिल हैं. फ्रंट की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ही होंगे. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट में शामिल राजनितिक दल :- 1. RLSP 2. AIMIM 3. BSP 4. Suheldev Bharatiya Samaj Party 5. Samajwadi Janata Dal (Democratic) 6. Jantantrik Party (Socialist) यहां प्रेस वार्ता में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि हम बिहार के लोगों को ऑप्शन दे सके हैं और हमारे साथ नए सियासी दल आए हैं. नीतीश सरकार के शासन में 15 वर्ष बिहार की जनता से धोखा किया गया है, ऐसे में अब नए विकल्प की आवश्यकता है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में शिक्षा का कोई औचित्य नहीं बचा है, केवल पैसों वाले बच्चों की पढ़ाई हो रही है. रोजगार के लिए लोग बाहर जाने को मजबूर हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि हमारा गठबंधन तैयार हो गया है, किन्तु महागठबंधन और NDA आपस में ही लड़ रहा है. भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी के खिलाफ ही तीसरी पार्टी के माध्यम से चुनाव लड़ रही है. 25 हज़ार करोड़ के सहकारी बैंक घोटाले में डिप्टी सीएम अजित पवार को क्लीन चिट बिहार चुनाव: EC का आदेश- सियासी दलों के केवल 30 स्टार प्रचारक ही कर सकेंगे प्रचार WHO ने फिर डराया, कहा- हर 15 सेकंड में पैदा होगा एक मारा हुआ बच्चा, अगर कोरोना....