'योगी की 'ठोक दो' नीति के शिकार 37% मुस्लिम क्यों ?' ओवैसी का यूपी सीएम पर हमला

हैदराबाद: बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों में चुनावी दस्तक देने के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अब उत्तर प्रदेश का रुख किया है. बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अब ओवैसी को जवाब देने के लिए योगी आदित्यनाथ में मंत्री मोहसिन रज़ा मैदान में कूदे हैं.

गौरतलब है कि बलरामपुर की सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘जब से भाजपा की सरकार बनी है, 2017-2020 में 6 हजार से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं. इनमें जो लोग मरे हैं, उनमें से 37 प्रतिशत मुसलमान हैं.’ ओवैसी ने पूछा कि आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा है. ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यूपी सीएम योगी की ठोक दो नीति का सबसे बड़ा टारगेट उत्तर प्रदेश के मुसलमान बन रहे हैं. ओवैसी ने सीधा प्रहार करते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी.

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के हमलों का जवाब यूपी कैबिनेट में मंत्री मोहसिन रजा ने दिया. मोहसिन रजा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि अपराधियों में इतनी अधिक भागीदारी क्यों है. ओवैसी को हर किसी को समझाना चाहिए कि बैरिस्टर बनें, अपराधी कोई ना बने.  मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का बंटवारा करने वाले लोग रहे हैं और आज ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वही विभाजन की दस्तक देती है.

धुल भरे तूफ़ान में बुरी तरह घिरा चीन, पडोसी देश मंगोलिया से 341 लोग लापता

कांशीराम की जयंती पर मायावती का बड़ा ऐलान, बसपा अकेले लड़ेगी 2022 का यूपी चुनाव

अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से शुरू करेंगे यात्रा

Related News