असदुद्दीन ओवैसी का दावा, सावरकर के वारिसों से देश की आज़ादी को खतरा

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर करारा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा है कि देश की आजादी को सावरकर के वारिसों से बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि, 'आज नाथूराम गोडसे द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले आतंकवादी हमले का दिवस है जिसके गुरू सावरकर थे।'

जब प्रियंका में दिखती है दादी इंदिरा की छवि, तो राहुल में क्यों नहीं दिखते फ़िरोज़ - भाजपा

ओवैसी ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, 'भारत की आजादी कड़े संघर्ष के बाद प्राप्त की गई थी और इसे सावरकर के वारिसों से बचाया जाना चाहिए।' उल्लेखनीय है कि हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी भाजपा और आरएसएस के मुखर आलोचक रहे हैं। कई बार वे भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

राहुल गाँधी बने राम तो प्रियंका बनी दुर्गा, प्रयागराज में लगे पोस्टर

आपको बता दें कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी तथा इस हत्या का षड्यंत्र रचने और इसे अंजाम देने के लिए नौ आरोपियों पर मुकदमा चला था। महात्मा गाँधी की हत्या के मामले में गोली चलाने वाले नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को मौत की सजा सुनाई गई थी। गोडसे ने अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया था और उनके द्वारा अदालत में दिया गया बयान भी काफी चर्चित हुआ था, जिसमे उन्होंने कहा था कि उन्होंने गाँधी की हत्या नहीं उनका वध किया है।

खबरें और भी:- 

कमलनाथ सरकार ने दिया किसानों को एक और तोहफा, अब आधा ही भरना होगा बिजली बिल

त्रिपुरा में भाजपा को झटका, इस आदिवासी नेता ने छोड़ी पार्टी

पीएम मोदी राजनीति में मेरे जूनियर, फिर भी 10 बार उन्हें कहा 'सर' - चंद्रबाबू नायडू

 

Related News