हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका आशा भोसले के जन्मदिन पर उनका एक पुराना वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है. बता दें कि वीडियो में आशा भोसले कारवां फिल्म का गाना "पिया तू अब तो आजा" गा रही हैं और सुपरस्टार गोविंदा पूरी मस्ती के साथ स्टेज पर झूम रहे हैं. बता दें कि मजरूह सुल्तानपुरी का लिखा यह गीत एवरग्रीन है और आज भी तमाम लोगों की प्लेलिस्ट में यह आसानी से मिल जाता है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में जहां गोविंदा डांस करने के साथ बीच-बीच में आशा ताई के सुर से सुर मिला रहे हैं, तो वहीं आशा भी नाचने के दौरान बीच-बीच में गोविंदा के साथ थिरकती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं एक स्टेज परफॉर्मेंस का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि फिल्म कारवां 1971 में रिलीज हुई थी और इसमें आशा पारेक, मदन पुरी, रवींद्र कपूर, किशन मेहता, महमूद जूनियर अहम किरदार में थे. आपको बता दें कि आशा भोसले का जन्म 8 सितम्बर 1933 को हुआ था. आशा भोसले द्वारा 10 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया गया था. आशा भोसले मशहूर थिएटर एक्टर और क्लासिकल सिंगर 'दीनानाथ मंगेशकर' की बेटी और स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं. देखिए बचपन के अक्षय कुमार, कभी इस देश में थे शेफ और वेटर Saaho : 9वे दिन भी प्रभास-श्रद्धा की फिल्म ने की धमाकेदार कमाई Chhichhore Collection : दूसरे दिन कलेक्शन में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई कमाई प्रियंका के इस लुक ने इंटरनेट को बनाया दीवाना, देखें कातिल फोटोशूट