सोमवार यानि आज से आषाढ़ महीने की शुरुआत हो रही है। चार जून को ज्येष्ठ महीने का समापन हो चूका है, आपको बता दें की आषाढ़ माह में कई व्रत-त्योहार आते है। आषाढ़ महीना जून में लग रहा है ऐसे में कई प्रमुख व्रत जून माह में ही किए जाएंगे। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर महीने का एक विशेष महत्व है, हर माह में दो पक्ष होते है एक शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष जो 15 दिन के अंतराल में आते है। हिन्दू पंचाग के अनुसार 12 महीने कुछ इस प्रकार है : चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन। आषाढ़ चौथा महीना होता है इस माह में भगवान सूर्य की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इस माह में भगवान शिव और विष्णु की विशेष पूजा का महत्त्व होता है। आषाढ़ माह में आने वाले तीज-त्यौहार 07 जून बुधवार को कृष्णपक्ष की संकष्टी चतुर्थी है, 10 जून शनिवार को कालाष्टमी, 14 जून बुधवार को योगिनी एकादशी व्रत, 15 जून गुरुवार को मिथुन संक्रांति और प्रदोष व्रत, 16 जून शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि, 17 जून शनिवार को रोहिणी व्रत और दर्श अमावस्या, 18 जून रविवार को हलहारिणी अमावस्या, 19 जून सोमवार से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, 20 जून मंगलवार को जगन्नाथ रथयात्रा, 22 जून गुरुवार को विनायक चतुर्थी, 25 जून रविवार को भानु सप्तमी, 29 जून गुरुवार को देवशयनी एकादशी और चातुर्मास प्रारंभ, 30 जून शुक्रवार को वासुदेव द्वादशी रहेगी। आज इन राशिवालों को मिल सकता है रुका हुआ धन, जानिए आपका राशिफल धैर्य से काम लें आज इस राशि के लोग, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल आज इन राशि वालों को मिल सकता है वैवाहिक प्रस्ताव, जानिए आपका राशिफल