क्रिकेट की दो दिग्गज टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जल्द ही एशेज सीरीज में आमने सामने होगी. एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कंगारू टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को भी टीम में जगह दी गई हैं. जिनकी एक लम्बे अरसे के बाद टीम में वापसी हुई हैं. पेन ने अपना आख़िरी मुकाबला साल 2010 में खेला था. पेन की 7 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई हैं, टीम पेन की वापसी के कारण विकेटकीपर मैथ्यू वेड को टीम से बाहर जाना पड़ा हैं. वेड के साथ ही युवा खिलाड़ी पीटर नेविल और एलेक्स कैरी की उम्मीदों पर भी पानी फिरा. टिम पेन के द्वारा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश का नेतृत्व करते हुए अर्धशतक जड़ा गया था, टिम का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मात्र 29 का औसत हैं. वही टेस्ट के मैचों में उनका कुल बल्लेबाजी औसत 35 का रहा हैं, पेन ने अपना आख़िरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2010 में भारतीय टीम के खिलाफ खेला था. पेन के अलावा ओपनर कैमरून बेनक्रॉफ्ट को भी टीम में शामिल किया गया है. पहले दो टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है... स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरन बेनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब, शॉन मार्श, टीम पेन, मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड, जैक्सन बर्ड, चैड सैयर्स. यें भी पढ़ें- आधी भारतीय टीम पवैलियन लौटी, बारिश के कारण खेल फिर रूका गर्लफ्रेंड से जल्द ही समलैंगिक शादी करेंगी ये ऑस्ट्रेलियाई फ़ास्ट बॉलर लकमल का 'रिकॉर्ड', बिना रन दिए 3 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.