आशीष नेहरा ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने को है तैयार

ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की सीरीज जीत के फौरन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब अपनी चयनसमिति की तरफ से चुनी गई टी20 सीरीज की टीम घोषित की तो एक नाम पर सभी हैरान रह गए. ये नाम था आशीष नेहरा का. हालांकि टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज की योग्यता पर किसी को भी शक नहीं होगा, लेकिन युवा टीम की वकालत करने वाले चयनकर्ताओं का 38 साल की उम्र में उन्हें टीम में वापसी का मौका देना शायद ही किसी को समझ में आया होगा. नेहरा के लिए वैसे टीम में चुना जाना तो एक खुशखबरी होगी ही, साथ ही उनके लिए एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका भी हाथ लग रहा है.

पूरे करेंगे टीम इंडिया में 18 साल, बनेंगे मात्र 8वें खिलाड़ी-

आशीष नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि टीम इंडिया के एक भी मैच में आखिरी ग्यारह खिलाडिय़ों में जगह बनाने में सफल हुए तो वे एक अनोखा रिकॉर्ड बना लेंगे. मैच में खेलते ही नेहरा के टीम इंडिया में पदार्पण के बाद खेलते रहने को 18+ साल हो जाएंगे और वे इतने लंबे क्रिकेट करियर वाले भारत के मात्र 8वें क्रिकेटर बन जाएंगे.

शमी और उमेश यादव को दिखाया है बाहर का रास्ता-

बीसीसीआई ने नेहरा को टीम में जगह देते हुए वनडे सीरीज में खेले दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और उमेश यादव को फिलहाल बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि इन दोनों को आराम का मौका दिए जाने की दलील दी जा रही है, लेकिन आराम के नाम पर ही बाहर बैठाए गए आर. अश्विन व रवींद्र जडेजा का हाल देखकर शायद इन दोनों तेज गेंदबाजों को चिंता हो सकती है.

भारत 2 दिनों के अंदर दूसरी बार बनी वनडे आईसीसी की नंबर वन टीम

'हिटमैन' ने नागपुर वनडे में बनाये कई कीर्तिमान

रोहित शर्मा ने किये वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम का एलान

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News