नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात के लिए पार्टी का प्रभारी महासचिव बनाया है. राज्य में वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत गुरदास कामत का स्थान ग्रहण करेंगे जो अब तक राज्य में पार्टी का प्रभार देख रहे थे. कांग्रेस पार्टी का महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के कारण गहलोत कामत समस्या में घिरे थे. कांग्रेस ने चार नए सचिवों की नियुक्ति कर गुजरात में पूरी टीम को नया रूप दिया है. एआईसीसी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने गुजरात मामलो की देख रेख नई एआईसीसी टीम में सौंप दी है, जिसमे महासचिव अशोक गेहलोत और चार नए एआईसीसी सचिव शामिल है. इन चार एआईसीसी सचिवों में पूर्व युवा कांग्रेस प्रमुख राजीव सत्व, हर्षवर्धन सपकाल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी शामिल है. गुजरात कांग्रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने और राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में अभी से तैयारी में जुट गई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. गुजरात में इस वर्ष नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने के आसार है. ये भी पढ़े MCD चुनाव : हार के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिया इस्तीफा MCD चुनाव : भाजपा में खुशी की लहर, हर्षवर्धन ने कहा : जीत के हीरो PM मोदी शीला दीक्षित ने माकन पर मढ़े आरोप, पार्टी की हार के बाद चला अंर्तकलह का दौर!