'पहले भी सरकार बची थी और अब..', CM पद के सस्पेंस के बीच गहलोत का बड़ा बयान

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज शनिवार (1 अक्टूबर) को कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य की मौजूदा सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और अगला बजट छात्रों और युवाओं को समर्पित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपा के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे। 

गहलोत ने बीकानेर में प्रेस वालों से कहा कि, ‘आपने देखा पहले भी सरकार बच गई और अब भी मजबूत है। हम पांच वर्ष पूरे करेंगे और मैंने कहा है कि आगामी बजट छात्रों और युवाओं को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया जाएगा।’ गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बार-बार कोशिश करती है कि उनकी सरकार पांच वर्ष पूरे नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि, ‘पहले भी भाजपा ने खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किया था, मगर, हमारे MLA एकजुट थे और वे नहीं झुके। आपने देखा कि पिछली बार भी हमारी सरकार बच गई और अब भी हम मजबूत स्थिति में है।’

बता दें कि गहलोत ग्रामीण युवा ओलंपिक खेलों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को बीकानेर संभाग के दौरे पर हैं। उन्होंने राजस्थान के युवाओं, छात्रों और लोगों से सीधे अपने सुझाव भेजने का अनुरोध किया है, ताकि सरकार उनकी इच्छाओं के अनुरूप योजनाएं प्रस्तुत कर सके। वहीं क्या कांग्रेस देश में एक मजबूत विपक्ष देने में नाकाम रही है? इस सवाल पर गहलोत ने कहा कि, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन सरकार हिल गई है। शुरुआत में तो भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना की, मगर अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से खड़गे ने दिया इस्तीफा, बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष ?

'भारत जोड़ो यात्रा से हुआ नए राहुल गांधी का उदय..', जयराम रमेश का दावा

बाघ का शव मिलने से मची हड़कंप, स्थानीय लोगों ने वनविभाग को दी सुचना

 

Related News