देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने नए साल की शुरुआत मुनाफे के साथ की है. कंपनी के वाहनों की बिक्री में जनवरी 2018 के दौरान 21.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस बात की जानकारी कंपनी ने गुरूवार को अपने एक बयान में दी. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, जनवरी में अशोक लेलैंड की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली. साल दर साल के हिसाब से देखा जाये तो जनवरी में अशोक लेलैंड की बिक्री में 21.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.' कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस साल जनवरी में अशोक लेलैंड ने कुल 18,101 वाहनों की बिक्री हुई जबकि ये आंकड़ा पिछले साल जनवरी में कुल 14,872 वाहन इकाई था. वहीं जनवरी महीने में अशोक लेलैंड के लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली है. जनवरी में अशोक लेलैंड की लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2,816 यूनिट से बढ़कर 4,458 यूनिट पर पहुँच गई. जबकि कंपनी के मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी थोड़ा बहुत इजाफा देखने को मिला. जनवरी में ये आंकड़ा 12,056 यूनिट से बढ़कर 13,643 यूनिट पर पहुँच गया. बजट 2018: वित्त मंत्री ने ऑटो इंडस्ट्री पर नहीं दिखाई दया आपके होश उड़ा देगा जीप Compass का नया वेरियंट पेश है दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक गियर एडवेंचर बाइक