भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गयी है, यह मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है. इस मैच के बाद से आशीष नेहरा सन्यास लेने वाले है. भारत टीम इस मैदान में न्यूजीलैंड से आज तक हारती आयी है लेकिन आशीष नेहरा की विदाई, टीम की जीत के साथ हो इसके लिए भारतीय टीम को काफी संघर्ष करना पड़ेगा. विराट कोहली को भी कई बदलाव करने पड़े है इस मैच के लिए, ताकि भारतीय टीम जीत सके. उल्लेखनीय है कि भारत-यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान चुना गया है. इस मैच से भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा अपने क्रिकेट करियर को विराम देने वाले है, इसलिए भारत को यह मैच जीतना और भी जरूरी है क्योकि एक खिलाड़ी का अंतिम मैच सफल होना चाहिए. कप्तान विराट कोहली और बाकी टीम पर यह जिम्मेदारी भी है की अपने साथी खिलाड़ी की विदाई मैच की जीत के साथ हो. बता दे कि इस मैच को लेकर आशीष नेहरा भावुक भी है क्योकि फिरोजशाह कोटला मैदान उनका घरेलू पिच है और अपनी घरेलु पिच पर जीत के साथ विदाई लेना उनके जीवन का एक अहम् क्षण होगा. विराट कोहली और आशीष नेहरा से जुड़ा ये संयोग आप बिलकुल नहीं जानते होंगे... आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया एलान ! 'अभी मैं दो साल और क्रिकेट खेल सकता हूँ' - आशीष नेहरा