इस समय एक्टर सोनू सूद सभी की मदद कर रहे हैं. ऐसे में उनकी मदद की वजह से कई बेसहारा मजदूर सुरक्षित अपने घर तक पहुंच पाए और सभी ने सोनू का आभार व्यक्त किया. ऐसे में बीते दिनों ही शिवसेना के संजय राउत ने सोनू सूद के बहाने बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की.वहीं संजय राउत के इस बयान को देखने के बाद लोग उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे है. जी दरअसल सोनू सूद के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पोस्ट किया, वहीं अब बॉलीवुड की तरफ से फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तल्ख अंदाज में शिवसेना पर निशाना साधा और उन्हें बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों की याद दिलाई. जी दरअसल अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा- ''Instead of rewarding people like @SonuSood & all those working on the ground to help the needy, @rautsanjay61 criticises him.If Mr. Raut is seeing his failure in #SonuSood & others’ great work, it’s not their fault.Mr. Raut, u are paid by the taxpayers to help people (1/2)'' वहीं अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''but ppl like @SonuSood are not. He belongs to an industry that has always come forward during difficult times.It pains to see these statements from someone who belongs to Aadarniya #BalasahebThackeray’s party, who always stood by the poor & needy & was an inspiration. (2/2)'' आप सभी को हम यह भी बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने सोनू सूद की आलोचना की है और कहा है कि ''वो बीजेपी के कहने पर मजदूरों को घर भेजने में जुटे हैं.'' जी दरअसल संजय राउत ने कहा है कि, ''महाराष्ट्र में अचानक एक महात्मा तैयार हो गया है. कुछ ही दिनों में सोनू सूद पीएम से मिलेंगे और बीजेपी के लिए यूपी-बिहार में प्रचार करेंगे.'' ABCD 2 के बाद शराब और ड्रग्स की आदी हो गयी थी लॉरेन गॉटलिब डॉक्टर्स की फैमिली से ताल्लुक रखते है टीकू तलसानिया, बचपन से एक्टर बनने का था सपना जब शिल्पा ने किया था खुलासा- 'हर गर्लफ्रेंड से एक मंगनी कर लेते थे अक्षय कुमार'