दौंसा : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने मोदी सरकार की नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेसियों के पास ही कालाधन है और यही कारण है कि वह मोदी के फैसले को लेकर छटपटा रही है। यदि कांग्रेसियों के पास कालाधन नहीं होता तो वे नोटबंदी का विरोध नहीं करते। परनामी ने कांग्रेस की जनआक्रोश रैली पर भी निशाना साधा है और कहा कि मोदी सरकार देश के कालाधन को खत्म करने चाहती है लेकिन कांग्रेस इसमें जानबुझकर इसलिये अड़ंगा डाल रही है ताकि कांग्रेसियों का कालाधन बाहर लाने से बचाया जा सके। मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये परनामी ने लोगों से पचास दिनों तक इंतजार करने के लिये कहा है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पचास दिनों का समय देश के लोगों से मांगा है, इसलिये इंतजार तो करना ही होगा। परनामी का दावा है कि पचास दिनों के भीतर देश के हालात निश्चित ही सामान्य हो जायेंगे। दौंसा आगमन पर परनामी का स्वागत विधायक शंकर शर्मा और अन्य बीजेपी नेताओं ने किया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने भी लिया वसुंधरा का पक्ष