'लॉकडाउन वाइन' को बेच कर ये कपल जुटाएगा धन राशि

हॉलीवुड के जाने माने स्टार कपल एश्टन कुचर और मिला कुनिस लॉकडाउन के खाली वक्त में नए-नए काम कर रहे है. अब कपल ने अपनी लॉकडाउन वाइन बनाई है, जिसे वे कोरोना वायरस से राहत के लिए बेच रहे हैं. विदेशी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, घातक कोरोनो वायरस राहत के प्रयासों के लिए धन जुटाने के लिए दोनों ओरेगॉन पिनोट नॉयर को शुरू करने के लिए 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके प्रोजेक्ट को लॉन्च किया.

बता दें की कुचर ने क्लिप में कहा, "ये अभूतपूर्व समय हैं जिसमें हम रह रहे हैं. " मिला ने कुचर के वाक्य को पूरा करते हुए कहा, "इससे कमाया हुआ सौ प्रतिशत आय को हम कोरोना वायरस सहायता राशि के रूप में दान में देंगे, इसे हमने घर पर इस्तेमाल करके जांच किया है, पूरी लगन से यह सुनिश्चित करने के लिए कि इससे ओवरहेड कम होता है या नहीं. हमने पाया कि यह वास्तव में काम कर रहा है. "

जानकारी के लिए बता दें की प्रशंसक 50 डॉलर देकर शराब की दो बोतलों को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इससे सीधे रिलीफ, फ्रंटलाइन रिस्पॉन्डर्स फंड और अमेरिका के फूड फंड को फायदा होगा.

बाप-बेटी घर से ही चला रहे टीवी चैनल, हिलाकर रख देगा सफलता का आंकड़ा

कोरोना वारियर्स को सलाम करने के लिए हॉलीवुड में हुआ महा सिगिंग आयोजन

कॉमेडी फिल्में करने के लिए बेताब है यह हॉलीवुड एक्टर

Related News