अश्विन ने किया श्रीलंकाई बल्लेबाज को 12 बार आउट

श्रीलंका क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है, 16 नवम्बर से भारत-श्रीलंका की टेस्ट सीरीज शुरू हो गयी है, दोनों के बीच तीनो प्रारूप में सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका टीम जब भारतीय दौरे पर आती है तो उनके लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन होते है. सबसे ज्यादा अश्विन ने श्रीलंकाई खिलाड़ी लाहिरू थिरिमने के विकेट लिए है. अश्विन ने लाहिरू थिरिमने को 12 बार आउट किया है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लाहिरू थिरिमने को वन-डे मैचों में 6 बार, टेस्ट मैचों में 5 बार और टी-20 मैचों में 1 बार आउट किया है. नागपुर में खेले जा रहे, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने  28.1 ओवर डालें और 67 रन पर ही 4 विकेट ले लिए. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर सकते है. इस पारी में चार विकेट लेकर अश्विन के नाम टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड होगा.

बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ अश्विन ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की है. उनके लिए दूसरी पारी में चार विकेट लेना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. नागपुर में श्रीलंका टीम पहली पारी में 79.1 ओवर में 205 रन बनाकर आल आउट रही. इस पारी में इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए है.

IND-SL नागपुर टेस्ट: टी तक श्रीलंका का स्कोर 151-4

IND-SL नागपुर टेस्ट: पहली पारी में 205 पर ढेर हुई श्रीलंका, भारत 7-0

तो इस वजह से धवन ने ली नागपुर टेस्ट से छुट्टी...

 

Related News